होली स्नेह मिलन एवं नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह |
श्री पद् मावती पोरवाल जैन समिति, जयपुर के तत्वाधान मे दिनांक 15 मार्च 2009 को होली स्नेह मिलन एवं नवनिर्मित भवन (श्री भगवान महावीर पोरवाल जैन साधना मंदिर) का लोकार्पण समारोह का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है| इसी दिन समिति की साधारण सभा का आयोजन भी समारोह के सम्पन्न होने के बाद रखा गया है|
अ - जिसमे समिति के आगामी चुनावो हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाकर तिथि का निर्धारण एवं चुनाव अधिकारी की नियुक्ती भी की जावेगी|
ब - साधारण सभा मे समिति की वर्ष 2007-08 तक हुए आय्-व्यव का ब्यौरा एवं बैंलेन्स शीट कोष्याध्यक्ष द्वारा अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जावेगा|
स - अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से |
Added By: नरेन्द्र कुमार जैन on
27/02/2009 |
|
back to news list
|