श्री पदमावती पोरवाल जैन समिति, पोरवाल भवन, गौरी विहार, न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, जयपुर।
आदरणीय बन्धुवर,
सादर जय जिनेन्द्र। समिति की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। साधारण सभा तथा वर्तमान कार्यकारिणी के प्रस्ताव के अनुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया गया है। इसी क्रम में आप सभी से अनुरोध है की मतदाता सूची में अपना नाम सूनिश्चित कर ले । 1. मतदाता सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है Jaipur_VoterList-2017-04-13.pdf
2. जो सदस्य 6 माह या उससे ज़्यादा समय जयपुर में निवास नहीं कर रहे है तथा जयपुर में स्थायी निवास नहीं है। इनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जा रहा है। यदि इस सम्बंध में कोई आपत्ति हो तो कृपया 25 अप्रेल 2017 तक श्री मेघराज जी जैन, मंत्री जी को दर्ज करवाए। डाउनलोड विलोपित सदस्य सूची (13 अप्रेल, 2017)
3. जयपुर समाज के कई युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है अभी सदस्य नहीं है वो कृपया 28 अप्रेल तक फ़ोरम भरकर सदस्यता राशि जमा करवाकर समिति को सदस्य बन जाए व समाज के विकास में सक्रिय योगदान दे। कृपया लिस्ट देखे एवं सदस्य बने।


......................................... निवेदक - .......................................... श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन(अध्यक्ष) श्री मेघराज जैन (मंत्री) एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य श्री पदमावती पोरवाल जैन समिति, जयपुर |